IPL : राजस्थान रॉयल्स ने शाही अंदाज में 4 विकेट से हराया किंग इलेवन पंजाब को

IPL :  राजस्थान रॉयल्स ने  शाही अंदाज में 4 विकेट से हराया किंग इलेवन पंजाब को

Newspoint24.com/newsdesk/

शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को शाही अंदाज में राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की। किंग इलेवन पंजाब के 223 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका बटलर के रूप में लगा बटलर 4 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए ,उसके बाद कप्तान स्मिथ और

Image

संजू सैमसन ने राजस्थान की पारी को संभाला और संवारा ।

Image

कप्तान स्मिथ ने शानदार बैटिंग करते हुए 27 गेंद पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए, स्मिथ ऑलराउंडर जेम्स नीशम की गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट हुए, इसके बाद राजस्थान की पारी को संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने जीत के नजदीक पहुंचाया, संजू सैमसन ने सात छक्के चार चौके की मदद से 42 गेंद पर धमाकेदार 85 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर राजस्थान के खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी और अपनी टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचा दिया। संजू सैमसन मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए। राहुल तेवतिया को भी मोहम्मद शमी ने 53 रन के स्कोर पर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट किया ,तब तक राहुल तेवतिया अपना काम कर चुके थे राहुल ने 21 गेंदों का सामना कर 7 छक्के की मदद से शानदार 53 रन बनाए । रॉयल्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जोफ्रा आर्चर ने 3 गेंदों का सामना कर नॉटआउट 13 रन बनाए , टी के करन ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से विजयी चौका मारा पराग अश्वनी की गेंद पर बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौटे। राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर 3 गेदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की।


Image

किंग इलेवन पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखलाया , जेम्स नीशम और अश्वनी को एक-एक विकेट लेने में सफलता मिली। इसके पहले टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए किंग इलेवन पंजाब के ओपनर बल्लेबाजों ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की

Image

मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक बनाया तो केएल राहुल ने बेहतरीन अर्धशतक पूरा किया , मयंक अग्रवाल ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 10 चौकों की मदद से लाजवाब 106 रन बनाए ,दूसरी ओर वहीं

Image

कप्तान केएल राहुल कप्तानी पारी खेलते हुए 54 गेंदों का सामना किया एक छक्का और 7 चौके की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुए।

करण की गेंद पर हवाई शॉट मारने के प्रयास में मयंक अग्रवाल संजू सैमसंग के हाथों कैच थमा बैठे। वहीं निचले ओवर में रन गति बढ़ाने के प्रयास में केएल राहुल लंबा शॉट मारने के प्रयास में राजपूत की गेंद पर श्रेयस गोपाल के हाथों कैच आउट हुए , ग्लेन मैक्सवेल 13 और निकोलस पूरन 25 रन बनाकर नॉट आउट रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से राजपूत और करण को एक एक विकेट लेने में सफलता मिली।

Image

संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया

Live Update

संजू सेमसन की धमाकेदार बैटिंग

3 rd over RR 30/ 1 कॉटरेल ने बटलर को भेजा पवेलियन

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये बनाने होंगे 224

KXIP ने 20 ओवर में 223 बनाये रन निकोलस पूरन 25 मैक्सवेल 13 बना कर नॉट आउट रहे

18 th over राहुल 69 रन बना कर आउट

15 over मयंक का आतिशी शतक

14 th OVER मयंक अग्रवाल 95 लोकेश राहुल 62

9th ओवर में मंयक की फिफ्टी

8th over के बाद का स्कोर 95 /0 राहुल 34 मयंक 54

शारजाह । राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

Share this story