कोरोना के कारण न्यूजीलैंड में आम चुनाव 17 अक्टूबर तक स्थगित

कोरोना के कारण न्यूजीलैंड में आम चुनाव 17 अक्टूबर तक स्थगित

Newspoint24.com/newsdesk/

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप को देखते हुए सोमवार को आम चुनाव को चार सप्ताह 17 तक अक्टूबर के लिए स्थगित कर दिया है।

न्यूजीलैंड में 19 सितंबर को आम चुनाव होना था।

सुश्री अर्डर्न ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ मैंने संतुलन कायम करते हुए चुनाव को चार सप्ताह से 17 अक्टूबर तक स्थानांतरित करने का फैसला लिया है। पिछले सप्ताह के अंत में मुझे सलाह दी गई थी कि यह तारीख सही है और इसमें अधिक जोखिम भी नहीं है कि हमने यथास्थिति बरकरार रखी है।”

उन्होंने कहा कि इस फैसले से सभी पार्टियों को चुनाव अभियान के नौ सप्ताह का और अधिक समय और चुनाव आयोग को पर्याप्त समय मिल सकता है।

उन्होंने कहा, “हमारे समुदाय में कोविड​-19 के फिर से प्रसार के लिए यह सामान्य समय नहीं हैं और इसलिए जबकि चुनाव की तारीख का फैसला करना था मैंने सभी पार्टी नेताओं से उनके विचार मांगे थे।”

उन्होंने कहा कि कोविड-19 आने वाले कुछ समय के लिए हमारे साथ रहेगा। लगातार चुनाव में खलल डालने से जोखिम कम नहीं होता है।” उन्होंने कहा कि वह फिर से चुनाव की तारीख नहीं बदलेगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड ने 102 दिनों में पहली बार कोरोना के चार नए मामले दर्ज किए जाने के बाद अधिकारियों को देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड पर क्वारंटीन लागू करने प्रेरित किया।

न्यूजीलैंड में कोरोना के कुल 1271 मामले है और 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :

Share this story