नगर निगम चुनाव 2020 : जयपुर 13 प्रत्याशी हटे चुनाव मैदान से निर्दलीय एवं एक बसपा का

नगर निगम चुनाव 2020 :  जयपुर 13 प्रत्याशी हटे चुनाव मैदान से निर्दलीय एवं एक बसपा का
नगर निगम चुनाव 2020 :  जयपुर 13 प्रत्याशी हटे चुनाव मैदान से निर्दलीय एवं एक बसपा का


जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद सही पाए गए नाम निर्देशन पत्रों वाले 13 अभ्यर्थियों ने आज नगर निगम चुनाव 2020 से अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि नगर निगम जयपुर हैरिटेज में 7 एवं जयपुर नगर निगम ग्रेटर में 6 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है। उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर निगम हैरिटेज में वार्ड संख्या 7 से युसुफ खां, वार्ड संख्या 31 से हरीष असरानी एवं राज कुमार यादव, वार्ड संख्या 54 से सत्य देवी शर्मा, वार्ड संख्या 56 से नीरज गौतम, वार्ड संख्या 63 से प्रिया राजोरिया एवं वार्ड संख्या 96 से जगदीष प्रसाद पहाड़िया ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली हैै। इन सभी अभ्यर्थियों ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे।
उन्होंने बताया कि नगर निगम जयपुर ग्रेटर में भी छह अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। इनमें पांच अभ्यर्थी निर्दलीय के रूप में एवं एक अभ्यर्थी ने बहुजन समाज पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :

Share this story