ब्राजील में एक दिन में 23,101 नए मामले, 620 मौत

ब्राजील में एक दिन में 23,101 नए मामले, 620 मौत

Newspoint24.com/newsdesk/

ब्राज़ीलिया । स्पूतनिक ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 23,101 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि इसी अवधि 620 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीनत आंकड़ों के अनुसार पिछले 24घंट में 23,101 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,340,197 हो गई है। इसी अवधि में 620 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 107,852 हो गई है।

एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना के 41,576 सामने आए थे और 709 लोगों के पुष्टि हुई थी।

स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार महामारी की शुरुआत से अब तक देश में 24.3 लाख से अधिक लोगों बीमारी ठीक हो चुके है।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :

Share this story