मुंबई से ( वाराणसी )चोलापुर पहुंचा युवक कोरोना पॉजिटिव इलाके की घेराबंदी हॉटस्पॉट घोषित

मुंबई से ( वाराणसी )चोलापुर पहुंचा युवक कोरोना पॉजिटिव इलाके की घेराबंदी हॉटस्पॉट घोषित

NEWSPOINT24.COM / newsdesk /



वाराणसी। केंद्र और राज्य सरकार के तमाम प्रयासों और हिदायत के बावजूद लॉक डाउन का उल्लंघन कर देश के दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश के प्रवासी बेखौफ यूपी में घुस रहे हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक वाराणसी का चोलापुर बचा हुआ था लेकिन गत दिनों मुंबई से चोलापुर आने वाले नवयुवक में कोविड-19 के लक्षण पॉजिटिव पाए गए हैं। चोलापुर ग्राम सभा के गोला का रहने वाला कोरोनावायरस से पीड़ित नवयुवक मुंबई से ट्रक पर सवार होकर वाराणसी के लिए रवाना हुआ था, घटना 19 अप्रैल की है जैसा कि पीड़ित ने बयान दिया है महाराष्ट्र के अकोला तक पहुंचा था, वहां से वह दूसरे ट्रक पर सवार होकर भुसावल आया ,इस बीच 20 तारीख को पीड़ित को फीवर महसूस होने लगा था। वाराणसी पहुंचते-पहुंचते युवक की तबीयत ज्यादा खराब हो चुकी थी और वह चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहाव के पास ट्रक से उतर गया वहां से उसने अपने चाचा को फोन किया और फिर इसके बाद चोलापुर थाना में पूरी जानकारी दी जिसके बाद उसे दीनदयाल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। वहां पर युवक की थर्मल स्कैनिंग और सैंपलिंग की गई और उसके बाद उसे उपचार के लिए आइसोलेटेड कर दिया गया था। अब युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र में खलबली मची हुई है अब युवक के साथ साथ उसके चाचा की भी जांच की गई है चोलापुर पुलिस प्रशासन ने पीड़ित युवक एक घर के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है।

Share this story