फ्रेंच ओपन में पहले राउंड में हारने पर भी मिलेंगे 60 हजार यूरो

फ्रेंच ओपन में पहले राउंड में हारने पर भी मिलेंगे 60 हजार यूरो

Newspoint24.com/newsdesk/

पेरिस । इस महीने के आखिर में होने वाले फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट में इस बार पहले राउंड में हारने पर भी खिलाड़ी को 60 हजार यूरो मिलेंगे।

क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन मई में होना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था और अब इसका आयोजन 27 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक होगा। वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया था और यह गत रविवार को समाप्त हुआ था।

कोरोना महामारी के कारण मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर आयोजकों ने अभूतपूर्व पहल करते हुए शुरुआत में हारने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा पुरस्कार राशि देने का फैसला किया है क्योंकि कोरोना के कारण खिलाड़ियों के लिए यह काफी बुरा साल रहा है। पहले राउंड में हारने वाले खिलाड़ी को पिछले वर्ष के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा पुरस्कार राशि दी जायेगी जो 60 हजार यूरो होगी। क्वालीफाईंग राउंड में भी वृद्धि की गयी है और क्वालिफाइंग के पहले राउंड में हारने पर भी 10 हजार यूरो का चेक मिलेगा।

Share this story