कोरोना काल में प्रवासी कामग़ारों को मिली यॉरदोस्‍त से सहायता

कोरोना काल में प्रवासी कामग़ारों को मिली यॉरदोस्‍त से सहायता

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता /

नई दिल्ली। ऑनलाइन परामर्श प्लेटफॉर्म यॉरदोस्त ने लॉकडाउन के दौरान 8,000 से ज्‍़यादा युवा प्रवासी कामग़ारों तथा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को भावनात्‍मक परामर्श देकर उनकी सहायता की है।

लॉकडाउन के दौरान 1,000 युवा कामग़ारों, जिसमें से 50 प्रतिशत से अधिक महिलायें थीं, ने अपनी घबराहट दूर करने और अपनी स्थिति तथा भविष्‍य को ज्‍़यादा असरदार ढंग से प्रबंधित करने के उद्धेश्‍य से ये भावनात्‍मक परामर्श प्राप्‍त किए। ये युवा कामग़ार इस महामारी के चलते उनकी नौकरियों तथा जि़न्‍दगियों पर पड़े असर के कारण बेहद चुनौतीपूर्ण समय से गुज़र रहे थे।

लॉकडाउन के दौरान आयोजित भावनात्‍मक परामर्श कार्यक्रम के विषय में यॉरदोस्‍त की सह-संस्‍थापिका तथा मुख्‍य कार्यकारी अधिकरी ऋचा सिंह ने कहा, ”युवा प्रवासी कामग़ारों तथा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को व्‍यापक भावनात्‍मक परामर्श उपलब्‍ध कराने के बाद हमने जीवन तथा करियर के प्रति उनके रवैये में शानदार सकारात्‍मक सुधार देखा। अब तक हम 8,000 से ज्‍़यादा कामग़ारों को परामर्श उपलब्‍ध करा चुके हैं, जिनमें से 1000 कामग़ारों ने कोविड-19 लॉकडाउन अवधि के दौरान परामर्श लिया। हमने हरेक को कम से कम 5 सत्र उपलब्‍ध कराए।”

इस प्लेटफॉर्म ने अपने भावनात्‍मक परामर्श सत्र मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल), कलिमपोंग (पश्चिम बंगाल), दिल्‍ली, देहरादून, कैथल, इरोड, नामक्‍कल, कोयम्‍बटूर, अमरावती, खंडवा, धार, बैरकपुर, हावड़ा, संबलपुर में उपलब्‍ध कराए।

Share this story