चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर में हुई पूजा

चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर में हुई पूजा

Newspoint24.com/newsdesk/वार्ता /

चित्रकूट । उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में आज से कामतानाथ जी एवं मत्यगयेंद्र (अनादि शिवलिंग भोलेनाथ) के पट बड़े ही उत्साह के साथ सभी दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए ।
श्रृंगार और दिव्य आरती के साथ मंदिर के पट खुले और भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा आरती की।
कामतानाथ मुखारविंद के मुख्य पुजारी भरत जी रामायणी ने बताया की श्री कामतानाथ जी के पट को लेकर लोगों में अति उत्साह था और उसी उत्साह के चलते सैकड़ों लोग आरती में मौजूद रहे और पूजा की ।
उन्होंने बताया कि सभी मंदिरों में सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए ही पूजा दर्शन का क्रम चलेगा। मंदिर में मौजूद एक भक्त ने कहा कि भगवान के दर्शन करते हुए ऐसा लग रहा है कि आज मेरे मन की बरसों की प्यास बुझी है। आज मैं अपने आपको बहुत हल्का महसूस कर रही हूं।

Share this story