राजस्थान : संक्रमण मरीजों की संख्या पहुंची 8158, वहीं 182 ने तोड़ा दम

राजस्थान : संक्रमण मरीजों की संख्या पहुंची 8158, वहीं 182 ने तोड़ा दम

Newspoint24.com / newsdesk / वार्ता /

जयपुर। राजस्थान में 91 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने के साथ ही इनकी संख्या बढ़कर आज 8158 पहुंच गयी तथा मरने वालों की संख्या 182 तक पहुंच गई है।

चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक झालावाड में 42, राजधानी जयपुर में 12, नागौर में 12, चुरू में 6, उदयपुर में 5, धौलपुर में 5, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर में दो-दो एवं कोटा में एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया।
विभाग के अनुसार गुुरूवार को दो कोरोेना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। कोविड19 से अब तक राज्य में 182 लोगों की मौत हो गयी है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 318, अलवर में 53, बांसवाडा में 85, बारां में 8, बाडमेर में 92, भरतपुर में 167, भीलवाडा में 135, बीकानेर में 103, बूंदी में 2, चित्तौडगढ में 175, चुरू में 96, दौसा में 50, धौलपुर में 50, डूंगरपुर में 333, श्रीगंगानगर में 5, हनुमानगढ में 24, जयपुर में 1921, जैसलमेर में 68, जालोर में 155, झालावाड में 246, झुंझुनू में 109, जोधपुर में 1375, बीएसएफ में 48, करौली में 12, कोटा में 424, नागौर में 437, पाली मे 413 प्रतापगढ़ में 13, राजसमंद में 135, सवाई माधोपुर में 20, सीकर में 174, सिरोही में 142 टोंक में 163 और उदयपुर में 528 संक्रमित मरीज सामने आये है।

विभाग के अनुसार अब तक तीन लाख 65 हजार 556 सैंपल लिए गए है, जिसमें से 8158, पाॅजिटिव तीन लाख 51 हजार 861 नेगेटिव तथा 5537 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में एक्टिव की 3121 संख्या है।

Share this story