राजस्थान प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4688 मौत 125

राजस्थान प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4688 मौत 125

Newspoint 24.com / newsdesk / वार्ता /

जयपुर। राजस्थान में 154 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 4688 पहुंच गयी। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 11 उदयपुर में 38, कोटा में 48, जोधपुर में 12, बीएसएफ में 6, पाली में 13, जालोर में 5, राजसमंद एवं सीकर में तीन-तीन, अजमेर, चुरू और जैसलमेर में दो-दो, बाडमेर, चित्तौडगढ़, झुंझुनू, करौली, दौसा, डूंगरपुर, बारां और भरतपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। साथ ही सूत्रों के ​द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 125 लोगों की मौत हो गयी है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 244, अलवर में 33, बांसवाडा में 68, बारां मे 4, बाडमेर में 17, भरतपुर में 122, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 40, चित्तौडगढ में 143, चुरू में 33, दौसा में 29, धौलपुर में 24, डूंगरपुर में 15, हनुमानगढ में 12, जयपुर में 1373, जैसलमेर में 43, जालोर में 69, झालावाड में 47, झुंझुनू में 53, जोधपुर में 967, बीएसएफ में 48, करौली में 9, कोटा में 318, नागौर में 156, पाली में 113, प्रतापगढ में 4, राजसमंद में 33, सवाई माधोपुर में 16, सिरोही में 22, सीकर में 22, टोंक में 144, उदयपुर में 354 संक्रमित मरीज सामने आये है। विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 12 हजार 317 सैंपल लिए गए है। जिसमें से 4688 पाॅजिटिव दो लाख तीन हजार 770 नेगेटिव तथा 3859 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

Share this story