डब्ल्यूएचओ ने लेबनान को भेजी चिकित्सा मदद

डब्ल्यूएचओ ने लेबनान को भेजी चिकित्सा मदद

Newspoint24.com/newsdesk/

संयुक्त राष्ट्र । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने लेबनान में हुए भीषण विस्फोट के बाद उसकी मदद के लिए 500 घायल लोगों के लिए इलाज के लिए चिकित्सा उपकरणों के अलावा दवाईयां और 500 सर्जरी किट भी भेजने की घोषणा की है।

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता इनास हमाम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

श्री हमाम ने कहा, “ विस्फोट के बाद लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से किए गए अनुरोध के आधार पर डब्ल्यूएचओ 500 घायल लोगों के लिए इलाज के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के अलावा दवाईयां और 500 सर्जरी किट भी भेज रहा है।”

लेबनान की राजधानी बेरूत के पोत पर मंगलवार शाम को हुए एक भीषण विस्फोट में कम से कम 63 लोगों की मौत हो गयी जबकि 3000 से अधिक अन्य लोग घायल हो गये। इस भीषण धमाके के कारण बेरूत के रफीक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी नुकसान पहुंचा है।

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने कहा कि संगठन लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के अलावा उन अस्पतालों के नियमित संपर्क में है जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा, “ इस धमाके से प्रभावित हुए सभी लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। लेबनान में मौजूद डब्ल्यूएचओ का मिशन देश में लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना जारी रखेगा।”

डब्ल्यूएचओ ने इस धमाके के बीच लेबनान के पड़ोसी देशों से एकजुट होने की अपील की है।

Share this story