तेजस्वी के वादे से बौखलाये सुशील मोदी ने पूछा 10 लाख नौकरी के लिए 58 हजार करोड़ कहां से आयेगा

तेजस्वी के वादे से बौखलाये सुशील मोदी ने पूछा 10 लाख नौकरी के लिए 58 हजार करोड़ कहां से आयेगा
तेजस्वी के वादे से बौखलाये सुशील मोदी ने पूछा 10 लाख नौकरी के लिए 58 हजार करोड़ कहां से आयेगा


पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी प्रसाद यादव के राज्य में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा पर आज फिर से न केवल हमला बोला बल्कि विपक्ष से पूछा कि इस वादे को पूरा करने के लिए वे अतिरिक्त 58 हजार करोड़ रुपये कहां से लाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने बुधवार को कहा कि विपक्ष की डपोरशंखी घोषणाओं के तहत यदि वास्तव में दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए तो राज्य के खजाने पर 58415.06 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इसके अलावा पहले से कार्यरत 12 लाख से ज्यादा कर्मियों के वेतन मद में होने वाले खर्च 52734 करोड़ रुपये को इसमें जोड़ लें तो यह राशि एक लाख 11 हजार 189.06 करोड़ रुपये होती है।

श्री मोदी ने सवालिया लहजे में कि जब विपक्ष वेतन पर ही बजट का अधिकांश भाग खर्च करेगा तो फिर पेंशन, छात्रवृत्ति, साइकिल, पोशाक, मध्याह्न भोजन, कृषि अनुदान, फसल सहायता, पुल-पुलिया, सड़क, बिजली जैसी तमाम योजनाओं के लिए पैसे कहां से आयेंगे।

Share this story