जाने-माने निशानेबाज और अनुभवी कोच जसपाल राणा बनेंगे द्रोणाचार्य

जाने-माने निशानेबाज और अनुभवी कोच जसपाल राणा बनेंगे द्रोणाचार्य

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली। देश को मनु भाकर, सौरभ चौधरी और अनीष भानवाला जैसे विश्वस्तरीय निशानेबाज देने वाले अनुभवी कोच जसपाल राणा अब द्रोणाचार्य बनेंगे।
इस बार नियमित कोचों सहित कुल 13 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाएगा जबकि 15 को मेजर ध्यानचंद आजीवन सम्मान के लिए चुना गया है। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए बनी 12 सदस्यीय समिति ने द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार के लिए नामों की खेल मंत्रालय को सिफारिश की है।

राणा के नाम की सिफारिश नेभारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने की थी। राणा का नाम पिछली बार भी भेजा गया था, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था जिसके बाद दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने चयन समिति पर सवाल उठाए थे। इस बार द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए 100 से ज्यादा आवेदन आए थे जबकि ध्यानचंद पुरस्कार के लिए 40 से ज्यादा नाम थे। पहले जहाँ पांच-छह कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए जाते थे लेकिन इस बार यह संख्या 13 पहुंच गयी है।

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए कोचों के नामों की सूची:

लाइफटाइम वर्ग: धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (मुक्केबाजी), रोमेश पठानिया (हॉकी), के के हुड्डा (कबड्डी), विजय मुनीश्वर (पैरा पावरलिफ्टिंग), नरेश कुमार (टेनिस), ओ पी दाहिया (कुश्ती)।

नियमित वर्ग: योगेश मालवीय (मल्लखंब), गौरव खन्ना (पैरा बैडमिंटन), जसपाल राणा (निशानेबाजी), कुलदीप हांडू (वुशु) और जूड फेलिक्स (हॉकी)

ध्यानचंद पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों के नामों की सूची:

जिंसी फिलिप्स (एथलेटिक्स), कुलदीप सिंह भुल्लर (एथलेटिक्स), तृप्ति मुरगुंडे (बैडमिंटन), प्रदीप गन्धे (बैडमिंटन), एन उषा (बॉक्सिंग), लाखा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू (फुटबॉल), अजीत सिंह (हॉकी), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), मनजीत सिंह (रोइंग), स्वर्गीय सचिन नाग (तैराकी), नंदन बल (टेनिस), नेत्र पाल हुड्डा (कुश्ती) और जे रंजीत कुमार (पैरा एथलेटिक्स)

Share this story