दो आतंकवादियों को ढेर करने वाले सैनिक का ग्रामीणो ने किया स्वागत

दो आतंकवादियों को ढेर करने वाले सैनिक का ग्रामीणो ने किया स्वागत

Newspoint24.com/newsdesk/आयुषीशर्मा

25 जुलाई को श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में हो गया था घायल


बूंदी। जिले के टोंकडा गांव का लाल सैनिक शैतान सिंह मीणा शुक्रवार को स्वस्थ होकर अपने गांव लौट आया। टोंकडा लौटने पर ग्रामीणों ने उसका जोरदार स्वागत किया। 

उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को श्रीनगर के रणवीरगढ़ में हुई मुठभेड़ में सैनिक शैतान मीणा ने दो आतंकियों को मार गिराया था। लेकिन मुठभेड़ के दौरान शैतान मीणा को भी घायल हो गये थे। उन्हें पैर में गोली लगी थी। घायल सैनिक शैतान मीणा करीब 50 दिन तक 92 बेस के सैन्य अस्पताल में भर्ती रहे। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया। साथ ही सेना के वाहन से उन्हें टोंकड़ा भेजा। जैसे ही शैतान सिंह मीणा के टोंकडा आने की खबर लगी तो ग्रामीण बड़ी संख्या में पेच की बावड़ी एकत्रित हो गए ओर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान आतिशबाजी के साथ देश भक्ति नारो से कस्बा गुंजायमान रहा। स्वागत के दौरान शैतान सिंह खुली जीप में बैठे बैठे ही लोगो का अभिवादन करते रहे। जीप में शैतान सिंह के साथ आये सैनिक व पिता रामदेव मीणा भी थे। 

Share this story