वाराणसी: जिलाधिकारी एवं एसएसपी सड़क पर, भ्रमण कर कानून व्यवस्था का लिया जायजा

वाराणसी: जिलाधिकारी एवं एसएसपी सड़क पर, भ्रमण कर कानून व्यवस्था का लिया जायजा

Newspoint24.com/newsdesk/

वाराणसी अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमिपूजन को लेकर वाराणसी में भी जिला प्रशासन सजग है। मंगलवार शाम को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक फोर्स के साथ सड़क पर उतर आये। दोनों शीर्ष अफसरों ने शहर में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के लिए नगर भ्रमण कर विभिन्न स्थलों पर औचक निरीक्षण किया।

वाराणसी: जिलाधिकारी एवं एसएसपी सड़क पर, भ्रमण कर कानून व्यवस्था का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं रेलवे के अधिकारियों से वार्ता कर वहां विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने बेवजह स्टेशन पर घूम रहे लोगों को तत्काल वहां से हटाने का निर्देश दिया। यहां से जिलाधिकारी और एसएसपी सिगरा, रथयात्रा, भेलूपुर, लंका, संकटमोचन, बीएचयू आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर पिकेट आदि को भी देखा। लंका क्षेत्र में कुछ दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खुली होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित दुकानदारों को भविष्य के लिए ताकीद किया। श्रीसंकटमोचन मंदिर परिसर में खड़ी गाड़ियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वहां से तत्काल हटाए जाने का निर्देश दिया। अफसरों को सड़क पर देख पुलिस कर्मियों के साथ थानेदार भी चौकस नजर आये।

Share this story