वाराणसी : शुक्रवार शाम फिर 17 नये कोरोना संक्रमित मिले ,कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 412

वाराणसी : शुक्रवार शाम फिर 17 नये कोरोना संक्रमित मिले ,कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 412

Newspoint24.com/newsdesk/
वाराणसी । वाराणसी में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। शुक्रवार शाम फिर जिले में 17 नये कोरोना संक्रमित मिले। जिसमें एक मरीज की इलाज के दौरान मौत ​हो गई। नये मरीजों के मिलने के बाद जिले में 10 नया जाखिम क्षेत्र बनेगा।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीएचयू लैब से 214 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से 04 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं । इसके पहले गुरूवार देर रात प्राप्त परिणाम में 13 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इस प्रकार जनपद में 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 04 संक्रमित मरीजों में से 45 वर्षीय पहले मरीज का संबंध खरकपुर देवचन्द्रपुर थाना बडागांव से है। 46 वर्षीय दूसरे मरीज का संबंध शीलनगर महमूरगंज थाना सिगरा से है। 20 वर्षीय तीसरे मरीज का सम्बन्ध हुकुलगंज थाना कैण्ट से है। 38 वर्षीय चौथे मरीज का संबंध कोतवाली अम्बिया मण्डी थाना कोतवाली से है।

34 वर्षीय मरीज कज्जाकपुरा थाना आदमपुर का निवासी था। 16 जून को उल्टी व पेट में दर्द शुरू होने के कारण 17 जून को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती हुआ। 25 जून को कोविड-19 की जांच हेतु सैंपल लिया गया जिसका परिणाम देर रात में पॉजिटिव आने के कारण इस मरीज को बीएचयू में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 26 जून को इस मरीज की मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि इन मरीजों को मिलाकर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 412 हो गई है। इसमें 268 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 129 है। जनपद में 10 नए जोखिम क्षेत्र में गांधीनगर थाना सिगरा, चंदुआ सट्टी थाना सिगरा, सोनिया पोखरा थाना सिगरा, पंचायती कुंआ थाना आदमपुर, घसियारी टोला थाना आदमपुर, लहरतारा थाना मण्डुवाडीह, खरकपुर थाना बडागांव, शीलनगर थाना सिगरा, अम्बिया मण्डी थाना कोतवाली, राधा कटरा गली हुकुलगंज शामिल है। जिले में कुल 205 जोखिम क्षेत्र बनाया गया है। इसमें एक्टिव जोखिम क्षेत्र की संख्या 95 है जिसमें से 25 ऑरेंज जोन में एवं 70 रेड जोन में है।

Share this story