उत्तर प्रदेश: बस्ती मंडल में कोरोना मरीजाें की संख्या 2700 तक पहुंची

उत्तर प्रदेश: बस्ती मंडल में कोरोना मरीजाें की संख्या 2700 तक पहुंची

Newspoint24.com/newsdesk/

बस्ती, उत्तर प्रदेश। बस्ती मंडल के तीन जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर और संत कबीर नगर जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 2700 पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया है कि शनिवार देर शाम तक मिले ताजा जांच रिपोर्ट में बस्ती मंडल के तीनों जिलों में 2700 संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 1680 व्यक्ति इलाज से ठीक होकर अपने-अपने घरों को चले गए हैं जबकि 51 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और 969 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

उन्होने बताया है कि बस्ती जिले में अब तक 912 वित्त संक्रमित हुए हैं इसमें से 532 व्यक्ति इलाज से ठीक हो गए हैं और 29 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि 351 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। सिद्धार्थनगर जिले में कुल 810 व्यक्ति अब तक संक्रमित हुए हैं जिसमें से 484 व्यक्ति इलाज से ठीक हो गए हैं और 12 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि 314 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

उन्होने बताया कि संत कबीर नगर जिले में अब तक 978 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। इसमें से 664 व्यक्ति इलाज से ठीक हो गए हैं जबकि 304 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है और 10 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

Share this story