मातारानी को लगाएं केले के हलवे का भोग

मातारानी को लगाएं केले के हलवे का भोग

इसके साथ ही पूरे नौ दिन का व्रत, कलश स्थापना और पूजा के जरिए देवी दुर्गा को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। अगर इन नवरात्रों में आप भी देवी मां की आराधना करने के लिए व्रत करने वाले हैं तो कच्चे केले का हलवा बढ़िया रेसिपी है। साथ ही इसे देवी मां को भोग लगाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए जानें क्या है कच्चे केले का हलवा बनाने की रेसिपी।

आवश्यक साम्रगी
3 कच्चे केले
3-4 कप चीनी 
5 चम्मच घी 
1.5 कप दूध
10-12 काजू
10-12 बादाम 
25 किशमिश 
आधा चम्मच इलायची पाउडर 

कच्चे केले का हलवा बनाने की विधि
सबसे पहले कच्चे केलों को उबाल लें। जब केले पक जाएं तब इसके छिलके उतार कर अच्छे से मसल लें। केले को हाथ से मसलने के अलावा आप कद्दूकस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब कढ़ाई में पांच चम्मच देसी घी डाल लें। जब घी पिघल जाए तब उसमें मसले हुए केले को डालकर मध्यम आंच पर पकाएं। जब केले का रंग सुनहरा होने लगे और घी केले से अलग होने लगे तब आप इसमें चीनी और दूध डालकर, दो बार उबाल आने दें। जब उबाल आ जाए तब इसमें आप काजू , बादाम और किशमिश डाल लें।

फिर दोबारा आप इसे तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा न हो जाए। इसके बाद आप इसमें इलायची का बुरादा डाल लें। लीजिए अब तैयार है आपका कच्चे केले का हलवा आप  इसको सजाने के लिए ऊपर से एक चम्मच घी और मेवे भी डाल सकते हैं। 

Share this story