उप्र के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी हुए कोरोना पॉजिटिव

उप्र के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी हुए कोरोना पॉजिटिव

Newspoint24.com/newsdesk/


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वह योगी सरकार के 17वें मंत्री हैं, जो अब तक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

कैबिनेट मंत्री नंदी के जनसंपर्क अधिकारी दिव्यांशु ने गुरुवार देर शाम बताया कि कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर मंत्री ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।

बाद में मंत्री नंदी ने भी ट्वीटर पर लिखा कि वर्ष 2010 में आरडीएक्स हमले के बाद हुई कई सर्जरी के कारण स्थिति थोड़ी जटिल है। मंत्री ने कहा कि सतर्कता, सावधानियां, संतुलित आहार और निडरता कोविड से लड़ने के कारगर तरीके हैं। प्रदेश सरकार के स्नेह और दुआओं से जल्द ही कोरोना को मात देते हुए लोगों के बीच हाजिर हो जाऊंगा।

गौरतलब है कि इससे पूर्व प्रदेश सरकार के 16 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, आयुष राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी, राज्य मंत्री चैधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चैधरी और वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन प्रमुख रुप से शामिल हैं।

प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों चेतन चैहान और कमला रानी वरुण की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है।

Share this story