केंद्रीय मंत्री तोमर ने लगाया कांग्रेस पर आरोप, जनहित से जुड़ी योजनाओं को किया बंद

केंद्रीय मंत्री तोमर ने लगाया कांग्रेस पर आरोप, जनहित से जुड़ी योजनाओं को किया बंद

Newspoint24.com/newsdesk/

भोपाल, मध्यप्रदेश। केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा शुरू की गयी जनहित से जुड़ी कई योजनाओं को बंद कर दिया, जिसे सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोबारा से शुरू किया है।

भाजपा द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री तोमर गोहद विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री चौहान ने कन्यादान योजना, तीर्थ दर्शन योजना जैसी जनहित से जुड़ी योजनाओं को दोबारा चालू किया, जिन पर कांग्रेस सरकार ने रोक लगा दी थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार तो समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन ही नहीं कर रही थी, लेकिन भाजपा सरकार ने ना सिर्फ पंजीयन किए, बल्कि गेहूं खरीदी में भी प्रदेश को नंबर वन बना दिया।

Share this story