यूआईटी कोटा शहर के विकास में खर्च करेगा 651 करोड़ रुपये

Newspoint24.com/newsdesk/

कोटा, राजस्थान। कोटा नगर विकास न्यास (यूआईटी) कोटा शहर के विकास पर 651 करोड रुपए खर्च करेगा। यह यूआईटी के 959 करोड रुपए के बजट में से विकास के लिए प्रावधान किया गया है।

यूआईटी मंडल की बुधवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बारे में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए जिसके तहत विभिन्न योजनाओं में शहर विकास क्षेत्र में 535.33 करोड रुपये जबकि आवासीय योजनाओं पर 67.11, गैर योजनाओं में,49.03, योजनाओं में ली गई राशि के रिफंड पर 175 और कच्ची बस्तियों के विकास पर 3.61 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

Share this story