नदी में बाढ़ आने से दो युवक बहे, घटना बुधवार शाम को हुई

नदी में बाढ़ आने से दो युवक बहे, घटना बुधवार शाम को हुई

Newspoint24.com/newsdesk/

औरंगाबाद, महाराष्ट्र। औरंगाबाद जिले के पैठन तालुका में स्थानीय नदी के बाढ़ आने के कारण दो युवक बह गए। सूत्रों ने बताया कि नदी में बह गये युवकों की शिनाख्त अशोक गुले और पुंजाराम नवले के रूप में की गयी है। यह घटना बुधवार शाम हुई।

मराठवाड़ा के औरंगाबाद, जालना और हिंगोली जिला में कल रात से ही बारिश हो रही है। औरंगाबाद में 27.7 मिमी, जालना में 20. 2 मिमी, हिंगोली में 9.4 मिमी और बीड़ में 6.3 मिमी वर्षा हुई है। परभणी में 4.4 मिमी, उस्मानाबाद में 3.1 मिमी, नांदेड़ में 2.6 मिमी और लातूर में 0.8 मिमी वर्षा दर्ज की गयी।

उन्होंने बताया कि एक जून से मराठवाड़ा में औसतन 404.2 मिमी बारिश हुई है, जो उम्मीद के मुताबिक 128 प्रतिशत और वार्षिक वर्षा का 59.5 प्रतिशत है।
क्षेत्र के बांध, तालाब और अन्य जल स्रोतों का जल स्तर काफी बढ़ गया है।

Share this story