झुंझुनू में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या हुई 137

Newspoint24.com/newsdesk/वार्ता/

झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले में सोमवार को दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढकर 137 पहुंच गई।
राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि बुहाना ब्लॉक के डूमोली खुर्द गांव निवासी एक 37 वर्षीय युवक तथा नवलगढ़ ब्लॉक के पबाना गांव निवासी एक 53 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं। यह दोनों ही लोग कुछ दिनों पहले मुंबई से आए थे। जिनकी सैंपल रिपोर्ट कोरना पॉजिटिव आई है। इन दोनों कोरोना पॉजिटिव को राजकीय बीडीके अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया है।


जिले के मंडावा थाना में पुलिस के अंडर कस्टडी चोरी के आरोपित युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंडावा थाने के 10 पुलिसकर्मियों को घरेलू एकांतवास में भेजा गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जेसी शर्मा ने बताया कि चोरी के आरोपित युवक के मामले मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल के अलावा एक अन्य हेड कांस्टेबल एवं आठ कांस्टेबल को घरेलू एकांतवास में भेजा गया है। वही झुंझुनू पुलिस लाइन से मंडावा थाने में अतिरिक्त जाब्ता भिजवाया गया है। जिससे थाने का काम प्रभावित ना हो।

Share this story