कोलकाता और उत्तर 24 परगना में संक्रमण 60 हजार के करीब

कोलकाता और उत्तर 24 परगना में संक्रमण 60 हजार के करीब

Newspoint24.com/newsdesk/

कोलकाता । राजधानी कोलकाता और उत्तर 24 परगना में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यहां इस महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या 60 हजार के करीब हो गई है। अकेले राजधानी कोलकाता में यह आंकड़ा 33467 है। इसके अलावा कई जिले नए सिरे से कोरोना हॉटस्पॉट के तौर पर तब्दील होते जा रहे हैं। उत्तर 24 परगना में कोरोना वायरस का संक्रमण 35904 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात तक कोलकाता में कुल 33467 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

इसमें से 600 लोग पिछले 24 घंटे के दौरान पॉजिटिव हुए हैं। हालांकि 636 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 6371 लोग अभी भी एक्टिव हैं जो विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। उत्तर 24 परगना पहले से ही संक्रामक यानी कि रेड जोन में है। यहां 25904 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। 24 घंटे में 664 लोग यहां कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 607 है। 580 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। 11 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। इसी तरह से हावड़ा जिले में 11545 लोग इस महामारी की चपेट में हैं, जिनमें से 164 लोग पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव हुए हैं।

Share this story