दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद से हावड़ा जाने वाली ट्रेनें अब हफ्ते में एक दिन

दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद से हावड़ा जाने वाली ट्रेनें अब हफ्ते में एक दिन

Newspoint24.com/newsdesk/वार्ता/

नयी दिल्ली । दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से हावड़ा जाने वाली विशेष ट्रेनें 10 जुलाई के बाद सप्ताह में एक दिन ही चलेंगी।

कोविड-19 के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर इन तीनों शहरों से हावड़ा जाने वाली ट्रेनों को दैनिक की बजाय साप्ताहिक करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे की प्रेस विज्ञप्तियों में इसकी जानकारी दी गई है।

पटना होकर हावड़ा और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनें 02303/04 हावड़ा से 11 जुलाई से प्रत्येक शनिवार और नयी दिल्ली से 12 जुलाई से प्रत्येक रविवार रवाना होगी। धनबाद होकर हावड़ा और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनें 02381/82 हावड़ा से 16 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार और नयी दिल्ली से 17 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार रवाना होगी।

हावड़ा और मुंबई के बीच चलने वाली 02809/10 हावड़ा से 15 जुलाई से प्रत्येक बुधवार और मुंबई से 17 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार रवाना होंगी। अहमदाबाद और हावड़ा के बीच चलने वाली 02833/34 हावड़ा से 10 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार और अहमदाबाद से 13 जुलाई से प्रत्येक सोमवार रवाना होंगी।

इन ट्रेनों का परिचालन 10 जुलाई तक पूर्ववत होता रहेगा।

Share this story