जयपुर मेट्रो की हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरा, मेट्रो में होने वाली मेन पॉवर सप्लाई 10 दिनों के लिए बंद

जयपुर मेट्रो की हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरा, मेट्रो में होने वाली मेन पॉवर सप्लाई 10 दिनों के लिए बंद

Newspoint24.com/newsdesk/

जयपुर। जयपुर मेट्रो को बिजली सप्लाई करने वाली हाईटेंशन लाइन के मेन टॉवर से बुधवार रात एक ट्रोला जा भिड़ा। भिडंत इतनी खतरनाक थी कि टॉवर टूटकर होकर ट्रोले पर जा गिरा, जिससे ड्राइवर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय लाइन में करंट चालू था। सूचना मिलने पर मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची औ घटनाक्रम की जानकारी ली। जहां पुलिस ने गुरुवार दिन मे क्रेन की मदद से टॉवर नीचे दबे ट्रोले को निकाल कर साइड में किया।

पुलिस ने बताया कि हादसा मानसरोवर मेट्रो से करीब एक किलोमीटर दूर 200 फीट बाईपास बदरवास के पास हुआ। वहां से निकल रहा एक ट्रोला अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और मेट्रो को बिजली सप्लाई करने वाले टॉवर से जा भिड़ा। टक्कर इनती जोरदार थी कि टॉवर ट्रोले के ऊपर जा गिरा। इससे ट्रोले का केबिन टूट गया और ड्राइवर उसमें फंस गया। वहीं ट्रोले की टक्कर से हुई जोरदार आवाज से आस-पास के लोग वहां आए। लोगों ने ड्राइवर को ट्रोले से निकाला तथा पुलिस को सचूना दी। हादसे के समय लाइन में 220 किलो वोल्ट का करंट बह रहा था। सूचना पर बिजली सप्लाई बंद करवाई गई। पास में एक व्यक्ति खड़ा था, वह ट्रोले के टकराते ही भागकर दूर चला गया। पहले से एक और ट्रोला खड़ा था। टॉवर का एक हिस्सा उस पर गिर गया। पॉवर लाइन टूटने से मेट्रो को बिजली सप्लाई बंद हो गई। हादसे से मेट्रो को होने वाली मेन पॉवर सप्लाई बंद हो गई है। हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ टॉवर नया बनेगा जिसमें करीब 10 दिन का समय लगेगा। लॉकडाउन के कारण मेट्रो बंद है अगर यह चालू होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

Share this story