श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जोड़ा जाय ‘एक जिला एक उत्पाद’ से: योगी

श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जोड़ा जाय ‘एक जिला एक उत्पाद’ से: योगी

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी कामगारों और श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये “एक जिला एक उत्पाद” से जोड़ने के निर्देश दिये है।

योगी ने सोमवार को यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों तथा श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इन्हें एक जिला-एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा दुग्ध समितियों से जोड़ा जाए।

उन्होंने कहा कि राशन कार्ड की नेशनल पोर्टेबिलिटी योजना से प्रदेश के जुड़ जाने से यहां रह रहे महाराष्ट्र के मूल निवासियों ने खाद्यान्न प्राप्त किया है। इसी प्रकार गोवा और कर्नाटक राज्यों में प्रदेश के मूल निवासियों ने इस योजना का लाभ उठाकर वहां खाद्यान्न प्राप्त किया। उन्होंने इस योजना के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए, ताकि वे इसका लाभ ले सकें।

Share this story