उद्धव ठाकरे के आवास पर तैनात तीन और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

उद्धव ठाकरे के आवास पर तैनात तीन और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

Newspoint24.com/newsdesk/ संजय, यामिनी वार्ता


मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर तैनात तीन और पुलिसकर्मी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये हैं।
शनिवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। तीनों पुलिसकर्मियों को यहां सांताक्रूज स्थित एक होटल में क्वारंटीन किया गया है। अप्रैल माह में मातोश्री में तैनात पुलिसकर्मियों को चाय देने वाले एक दुकानदार के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद वहां तैनात 130 सुरक्षार्मियों को क्वारंटीन में भेज दिया गया था।
गत 19 अप्रैल काे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा में तैनात एक सहायक इंस्पेक्टर के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद उसके संपर्क में आने वाले नौ महिला पुलिकर्मियों को क्वारंटीन में भेजा गया था।
इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडनवीस के सरकारी निवास पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल भी संक्रमित पाया गया है।

Share this story