जयपुर : किराना स्टोर पर तम्बाकू उत्पाद बेच रहे तीन व्यवसायी गिरफ्तार, करीब 15 लाख का माल बरामद

जयपुर : किराना स्टोर पर तम्बाकू उत्पाद बेच रहे तीन व्यवसायी गिरफ्तार, करीब 15 लाख का माल बरामद

Newspoint24.com / newsdesk / हि.स.

जयपुर।  लॉक डाउन के दौरान गुटखा,जर्दा व तम्बाकू पर रोक के बावजूद इनका अवैध व्यापार करने वालों के विरूद्ध जयपुर ग्रामीण की स्पेशल टीम व कोटपुतली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो किराना स्टोर से करीब 15 लाख रुपये के तम्बाकू उत्पाद बरामद कर कोटपुतली निवासी राज कुमार सैनी (45), मनोज कुमार गुप्ता (39) एवं महेश कुमार गुप्ता (50) को गिरफ्तार किया।

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी लॉक डाउन एवं धारा 144 की सख्ती से पालना करवाने एवं इस दौरान अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले माफियाओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) प्रभारी हेमराज मीणा व थानाधिकारी कोटपुतली नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को दो किराना स्टोर पर गुटखा व जर्दा तंबाकू बेचते 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।


एक लाख रुपये के गुटखा पान मसाला व धुम्रपान सामग्री सहित एक गिरफ्तार

इधर जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने संंयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला व धुम्रपान सामग्री बेचने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख रुपये के गुटखा पान मसाला व धुम्रपान सामग्री जब्त की गई है।पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व डॉ राहुल जैन ने बताया कि किराणा की आड में गुटखा पान मसाला व धुम्रपान सामग्री बेचने वाले अशोक नवल निवासी कावेरी पथ मानसरोवर हाल मालवीय नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख रुपये कीमत की गुटखा पान मसाला व धुम्रपान सामग्री जब्‍त की है। 

Share this story