भारत में स्थापित होंगे तीन बल्क ड्रग्स पार्क, हरियाणा के पानीपत में भी होगा निर्माण

भारत में स्थापित होंगे तीन बल्क ड्रग्स पार्क, हरियाणा के पानीपत में भी होगा निर्माण

Newspoint24.com/newsdesk/

चंडीगढ़,पंजाब। कोविड-19 महामारी के बाद फार्मा उद्योगों को कच्चे माल के लिए अन्य देशों पर निर्भर न रहना पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के तहत देश में तीन बल्क ड्रग्स पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है जिनमें से एक हरियाणा के पानीपत में बनेगा।.

पानीपत में यह पार्क करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं ढांचागत विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) को सौंपी है।

राज्य की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में यहां हुई एक समीक्षा बैठक में एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल ने इस प्रस्तावित पार्क को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया और इस परियोजना को हासिल करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

Share this story