यूपी परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाईट बनाकर अवैध टैक्स वसूली करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

यूपी परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाईट बनाकर अवैध टैक्स वसूली करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

Newspoint24.com/newsdesk/


भरतपुर । राजस्थान के भरतपुर जिले में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की हूबहू फर्जी बेबसाईट बनाकर रोड टैक्स के नाम पर अवैध वसूली करने वाले एक गिरोह का पर्दाफास करते हुए सेवर थाना पुलिस ने अर्न्तराज्यीय गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को आज गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों का गिरोह उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की फर्जी बेबसाईट से राजमार्ग पर आने जाने वाले बड़े़ वाहनों से यूपी टैक्स के नाम पर अवैध रूप से वसूली कर उनको फर्जी रसीद दे देते है। परिवहन नाको पर जब वाहन स्वामी की तरफ से टैक्स की रसीद दिखाई जाती है तब उसे पता चलता है कि उसके साथ ठगी हो गई है लेकिन तब तक गिरोह के लोग फरार हो जाते है।
पुलिस ने आरोपियों से तीन प्रिन्टर एव तीन मोबाईल भी बरामद किये है। बताया गया कि थानाधिकारी राजेश खटाना के नेतृत्व में हेड़कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह, महेन्द्र सिंह एवं गुमानसिंह की टीम ने देवेश जाट निवासी महुआ थाना सेवर, देव जाट निवासी नगला बीजा थाना उच्चैन तथा विनोद जाट निवासी तालफरा थाना कुम्हेर को गिरफ्तार कर लिया।

Share this story