इंस्टग्राम पर दोस्ती के बाद धमकी: तीन लाख फिरौती मांग रहा बदमाश

इंस्टग्राम पर दोस्ती के बाद धमकी: तीन लाख फिरौती मांग रहा बदमाश

Newspoint24.com/newsdesk/

जोधपुर। शहर के भदवासिया स्थित द्वितीय तिलक नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने करीबन 8 माह पहले किसी शख्स से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। फिर सोशल चेट के साथ दोस्ती बढ़ गई। वीडियो कॉल के साथ ऑडियो कॉल होने लगे। अब शातिर ने इस व्यक्ति को परिवार को बबार्द करने की धमकी देने के साथ तीन लाख की फिरौती की मांग की है। महामंदिर पुलिस ने सोमवार रात को इस बारे में केस दर्ज कर जांच आरंभ की है। 

महामंदिर पुलिस ने बताया कि भदवासिया स्थित द्वितीय तिलक नगर निवासी महेंद्र पुत्र मनरूपराम सारण ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह इंस्टाग्राम पर उसकी आईडी बनी है। इस आईडी पर करीबन 7-8 महिने पहले किसी शख्स ने फे्रंड रिक्वेस्ट भेजी। तब दोस्ती की गई। इसके बार वीडियो व ऑडियो कॉलिंग पर बातचीत हुई। मगर दो तीन दिन पहले उस शख्स ने परिवार को बबार्द करने की धमकी और 3 लाख रूपए मांगे। रुपये नहीं दिए जाने पर चेट को  सार्वजनिक करने के लिए धमकाया। एक सप्ताह में रुपयों का इंतजाम करने को कहा गया। पीड़ित की तरफ से महामंदिर पुलिस ने के स दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। 

Share this story