सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी जैश के शीर्ष कमांडर फौजी समेत तीन आतंकवादीयों को मार गिराया

सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी जैश के शीर्ष कमांडर फौजी समेत तीन आतंकवादीयों को मार गिराया

Newspoint24.com/newsdesk/

श्रीनगर। वार्ता जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार तड़के घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादी मारे गये। इसके साथ ही पुलवामा में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

इस बीच पुलवामा में सुरक्षा कारणों से मंगलवार से ही सभी इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने पाकिस्तान के मुल्तान निवासी जैश कमांडर, जिसकी पहचान अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई के रूप में की गयी है, के मारे जाने को इस वर्ष सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है।

श्री कुमार ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा,“फौजी भाई पुलवामा में हाल में एक वाहन में शक्तिशाली विस्फोटक रखने में शामिल था जिसे सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। शीर्ष कमांडर सुरक्षा बलों पर एक बड़ा हमला करने की योजना बना रहा था। उसकी मौत के साथ ही यह आशंका टाल दी गयी है।”

उन्होंने कहा,“हिज्बुल मुजाहीदीन के कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद फौजी भाई की मौत सुरक्षा बलों की इस वर्ष दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

Share this story