देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 46.88 फीसदी

देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 46.88 फीसदी

Newspoint24.com/ newsdesk / वार्ता /

नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की विकरालता लगातार बढ़ रही है और अब संक्रमितों की संख्या 1.80 लाख के पार हो गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है तथा लोगों के स्वस्थ होने की दर 46.88 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर केवल 2.84 प्रतिशत है।

शुक्रवार को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 42.88 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर केवल 2.83 फीसदी थी। इससे पहले गुरुवार को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 42.60 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर 2.85 फीसदी थी।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के 180854 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। आज सुबह यह संख्या 173763 थी। अब तक कुल 84792 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि 5144 लोगों को नहीं बचाया जा सका है। अन्य 90907 मरीज अभी उपचाराधीन हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके संक्रमण से अब तक 173763 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 4971 लोगों की मौत हुई है। देश में 82370 लोग इस बीमारी से निजात पाने में कामयाब हुए थे।

चिंता की बात यह भी है कि अमेरिका, ब्राजील तथा रूस के बाद कोविड-19 के मामले सबसे अधिक तेजी से भारत में बढ़ रहे हैं। गत एक सप्ताह के दौरान देश में कोविड-19 के रोजाना औसतन 6952 नये मरीज सामने आये हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 23 मई सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 125101 मामले थे जो आज सुबह बढ़कर 173763 पर पहुँच गये। इस प्रकार एक सप्ताह में 48662 नये मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में ही 7964 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

भारत से अधिक तेजी से सिर्फ अमेरिका, ब्राजील और रूस में ही इस महामारी के नये मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका में जहां नये मामलों की संख्या कम होनी शुरू हो गयी है, वहीं ब्राजील और भारत में इसमें वृद्धि हो रही है। रूस में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार लगभग स्थिर है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में रोजाना 21439 की औसत से पिछले सप्ताह 150072 नये मामले सामने आये। एक सप्ताह के दौरान ब्राजील में 17177 की औसत से 120242 नये मामले और रूस में 8739 की औसत से 61175 नये मामले सामने आये हैं।

राहत की बात यह है कि शनिवार तक देश में काेरोना संक्रमण के दुगुना होने की दर पिछले 14 दिनों से 13़ 3 दिन थी जो पिछले तीन दिनाेें में बढ़कर 15़ 4 दिन हो गई है, यह बहुत ही सकारात्मक उपलब्धि है।

Share this story