कोरोना काल में बढ़ गई रक्तदान की जरुरत: डॉ. रघु शर्मा

कोरोना काल में बढ़ गई रक्तदान की जरुरत: डॉ. रघु शर्मा

Newspoint24.com/newsdesk/

जयपुर, राजस्थान। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में रक्तदान की और अधिक आवश्यकता हो गई है।

डॉ. शर्मा आज राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं कोरोना संक्रमण के लिए जन-जागृति अभियान को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर जरूरतमंदों को नया जीवन दिया जा सकता है। उन्होंने रक्तदाताओं से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान की अपील भी की।
यह शिविर डा शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया।

उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा उपचार के लिए नर्सिंगकर्मियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग की अहम कड़ी बताया। उन्होंने ब्लडबैंक वैन में जाकर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई की एवं अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर उन्होंने कोराना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागृति अभियान के पोस्टर का विमोचन एवं प्रदर्शनी का अवलोकन व मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर कठपुतली नगर और हसनपुरा में जनजागरण के लिए रवाना भी किया। इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया

Share this story