इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी कि एडवाइजरी 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों मस्जिदों में जाने से बचे

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी कि एडवाइजरी 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों मस्जिदों में जाने से बचे

Newspoint24.com/newsdesk/वार्ता /

लखनऊ। 8 जून से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति देने के सरकार के फैसले के मद्देनजर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मस्जिदों में जाने से बचना चाहिए और घर पर नमाज अदा करनी चाहिए।

एडवाइजरी में कहा है की नमाज के दौरान मास्क का प्रयोग करें। जुमे का खुतबा छोटा किया जाय। वुजू भर से ही कर के जायें। नमाज के वक्त सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें। मस्जिद की कालीन और चटाइयों को हटा दिया जाये। नमाजी मस्जिद की टोपियों की जगह अपनी टोपी घर से ले जायें। वुजू खाने में साबुन रखा जाये और हाथ साबुन से धोये। किसी से गले न मिले न ही हाथ मिलाये।

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी कि एडवाइजरी 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों मस्जिदों में जाने से बचे

Share this story