फतवा जारी करवाने के लिए कठमुल्लों के पास नाक रगड़ने जाते थे कांग्रेस और राजद फतवों से नहीं संविधान से चलेगा देश : योगी

फतवा जारी करवाने के लिए कठमुल्लों के पास नाक रगड़ने जाते थे कांग्रेस और राजद फतवों से नहीं संविधान से चलेगा देश : योगी
फतवा जारी करवाने के लिए कठमुल्लों के पास नाक रगड़ने जाते थे कांग्रेस और राजद फतवों से नहीं संविधान से चलेगा देश : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कट्टरपंथियों के खिलाफ सीधा हमला बोलते हुये गुरुवार को कहा कि देश फतवे के अनुसार नहीं बल्कि संविधान के अनुसार चलेगा।
बिहार के वैशाली में आयोजित चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि किसी कठमुल्ले के कहने पर फतवा जारी करवा तीन तलाक जैसी कुप्रथा का समर्थन कांग्रेस और राजद के लोग करते थे। फतवा जारी करवाने के लिए कठमुल्लों के पास नाक रगड़ने जाते थे कांग्रेस और राजद के लोग। अब समय बदल गया है। योगी ने भीड़ से भी पूछा “आप बताइये ये देश फतवों से चलेगा या संविधान से।”


सिवान, वैशाली और मधुबनी के विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करने पहुँचे श्री योगी ने कहा कांग्रेस और राजद फिर से जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं। बिहार अपने युवाओं की ऊर्जा और नौजवानों की प्रतिभा के लिये जाना जाता है। भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 को सदैव के लिये समाप्त कर दिया गया है और अब इस देश की धरती से नक्सलवाद को उखाड़ के फेंक देगी।


कांग्रेस, राजद और उसके सहयोगी दलों पर बरसते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग नहीं चाहते कि नारी गरिमा की रक्षा हो और इसीलिये हमेशा किसी कठमुल्ले के कहने पर तीन तलाक जैसी कुप्रथा का समर्थन करते हुये फतवा जारी होता था। कांग्रेस और राजद के लोग नाक रगड़ कर वहां जाते थे और कहते थे कि ये जो फतवा जारी हुआ है अब इसी के अनुसार देश चलेगा। लेकिन आप बताये ये देश फतवों से चलेगा या संविधान से।


उन्होने कहा कि 15 वर्ष पहले कांग्रेस और राजद ने बिहार में जातिवाद और परिवारवाद के नाम पर राजनीति कर जंगलराज को बढावा दिया। जातिवादी और परिवारवादी पार्टियों ने बिहार को युवाओं की ऊर्जा को, प्रतिभा को पूरी तरह से बन्द करने का काम किया जो इस बिहार की पहचान है, आज दुनिया इसकी गवाह है।

Share this story