भारत में साल के अंत या अगले साल तक कोरोना वैक्सीन आ जाएगा : चिकित्सा निदेशक भारती मेडिकल अस्पताल पुणे

भारत में साल के अंत या अगले साल तक  कोरोना वैक्सीन आ जाएगा : चिकित्सा निदेशक भारती मेडिकल अस्पताल पुणे

Newspoint24.com/newsdesk/


पुणे। सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए गए कोरोना वैक्सीन का ह्युमन ट्राएल भारत में 17 जगहों पर चल रहा है। पूना के चार सेंटरों में से भारती अस्पताल एक है। कल 5 वलंटियर्स का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें से नेगेटिव आए दो लोगों पर आज ट्राएल किया गया यह जानकारी पुणे चिकित्सा निदेशक भारती मेडिकल अस्पताल के निदेशक दी।


भारती विद्यापीठ मेडिकल हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक, पुणे महाराष्ट्र के मुताबिक दोनों वलंटियर्स को सारी हिदायतें दे दी गई हैं। अगले तीन महीनों में दूसरा और तीसरा फेज़ समाप्त हो जाएगा। साल के अंत या अगले साल तक वैक्सीन आ जाएगा।

Share this story