सांगली में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, वहीं औरंगाबाद में सामने आएं कोरोना के 90 नए मरीज

सांगली में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, वहीं औरंगाबाद में सामने आएं कोरोना के 90 नए मरीज

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता /

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद शहर में शनिवार की सुबह हर्सुल जेल के 29 कैदियों सहित 90 कोरोना के नए मरीज मिलने से तनाव फैल गया।

जिला प्रशासन सूत्रों ने बताया कि आज 90 नए मरीजों के मिलने से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1936 हो गयी। जिसमें से 1154 मरीज ठीक हो कर घर चले गए जबकि 96 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी 686 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि अब तक जीएमएचसी अस्पताल में 75, तीन अलग-अलग निजी अस्पतालों में 20 और जिला अस्पताल में एक की मौत हुई है। साथ ही सांगली जिले के अटपडी तहसील के ज़रे गांव की एक महिला की कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से शनिवार सुबह मौत हो गयी। जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली यह पाँचवीं मौत है।

Share this story