पीएम स्ट्रीट वेंडर्स निधि योजनान्तर्गत पथ विक्रेताओं में मिलेगा दस हजार ऋण

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स निधि योजनान्तर्गत पथ विक्रेताओं में मिलेगा दस हजार ऋण

Newspoint24.com/newsdesk/

जौनपुर। शहरी पथ विक्रेताओं के आर्थिक उत्थान के लिए सरकार पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजनान्तर्गत जनपद के सभी नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में संचालित है। 


गुरुवार को जानकारी देते हुए परियोजना डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि इस योजना में शहरी क्षेत्र के फुटपाथों में अपनी दुकाने लगाकर जीवन निर्वाह करने वाले पथ विक्रेताओं को एक मुश्त दस हजार रूपये बतौर ऋण दिये की व्यवस्था है। बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा ऋण धनराशि पर ब्याज में सात फीसद की सब्सिडी भी दिये जाने का प्राविधान है। 


जिले में इस योजना के अन्तर्गत अब तक 2254 पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण हो चुका है। इनमें से 1333 का डाटा ऑनलाइन हो गया है। उन्होंने बताया कि 20 लाभार्थियो के खाते में दस-दस हजार रूपये का बैंक ऋण दिया जा चुका है, जिसे उनके द्वारा 12 महीनों के आसान किश्तों में वापस करना होगा। यदि इस योजना अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने वाला लाभार्थी अपने ऋण के किश्तों की अदायगी ऑनलाइन पेमेण्ट द्वारा करता है, तो उसे किस्तों पर 100 रूपये का कैशबैक भी मिलेगा।

Share this story