तेलंगाना- कोरोना संक्रमित गृह एकांतवास के मरीजों को सरकार देगी किट

तेलंगाना- कोरोना संक्रमित गृह एकांतवास के मरीजों को सरकार देगी किट

Newspoint24.com/newsdesk/

हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने राज्य के कोरोना प्रभावित लोगों को गृह एकांतवास की किट देने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना संक्रमित ऐसे लोगों को सरकार की ओर से गृह एकांतवास की किट देगी, जिनका घर पर इलाज चल रहा है। इस किट में अवश्य दवाएं, मास्क सेनेटाइजर तथा कोरोना के इलाज में जुड़ीं अन्य जरूरी वस्तुएं शामिल होंगी। बुलेटिन में बताया गया है कि यह किट सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा कोरोना से पीड़ित पंजीकृत मरीज को ही वितरित किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में लगभग 10 हजार लोगों का होम एकांतवास में इलाज हो रहा है। राज्य सरकार का मानना है कि इससे अस्पतालों में बेड की मांग का दबाव कम होगा।

Share this story