फर्जी दस्तावेज से सहायक अध्यापक पद पर नौकरी पाने वाला शिक्षक गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज से सहायक अध्यापक पद पर नौकरी पाने वाला शिक्षक गिरफ्तार

Newspoint24.com/newsdesk/ (हि.स.)/


मथुरा । शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर नौकरी पाने वाले फर्जी शिक्षक को थाना नौहझील पुलिस एवं स्वाटी टीम प्रभारी ने बुधवार सुबह बाजना तिराहे से गिरफ्तार किया है।

गौरतलब हो कि अमित कुमार गुप्ता पुत्र आर्येन्द्र गुप्ता निवासी बी-33/1 गली नं. 5 नालन्दा स्कूल के पास मंडावली दिल्ली द्वारा सोवरन पुत्र कारेलाल निवासी नगला बरी थाना मांट के विरुद्ध फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करके शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिण्डौली थाना नौहझील में नौकरी पाने के संबंध में 10 जून 2018 को मुकद्मा पंजीकृत कराया गया था।

मथुरा एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के निर्देशानुसार थाना नौहझील एसएचओ विनोद कुमार और स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक एस.आर. गौतम बुधवार की सुबह कोविड-19 को लेकर चैकिंग कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर एसएचओ नौहझील और स्वाट टीम प्रभारी बाजना तिराहे पर पहुंचे और कहीं जाने की फिराक में खड़े सोवरन पुत्र कारेलाल निवासी नगला बरी थाना मांट को गिरफ्तार कर लिया।

Share this story