कोरोना की चपेट में आई तमिलनाडु की श्रम मंत्री निलोफर कफील, घर में हुई क्वारंटीन

कोरोना की चपेट में आई तमिलनाडु की श्रम मंत्री निलोफर कफील, घर में हुई क्वारंटीन

Newspoint24.com/newsdesk/

चेन्नई, तमिलनाडु। राज्य श्रम मंत्री निलोफर कफील कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुश्री कफील के अलावा उनका बेटा और दामाद भी कोरोना संक्रमित हैं। परीक्षण की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सुश्री कफील ने घर में स्वयं को आईसोलेशन और क्वारंटीन कर लिया था।

कोरोना से संक्रमित होने वाली सुश्री कफील राज्य की चौथी मंत्री हैं। इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री के पी अंबालागन, बिजली मंत्री पी थंगमणि और सहकारिता मंत्री सेलूर के राजू भी कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये। सुश्री कफील वानीयंबादी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करती हैं। सुश्री कफील यूनानी चिकित्सक हैं जबकि उनका बेटा एलोपैथिक चिकित्सक हैं। वानीयंबादी स्थित उनके घर को सेनेटाइज किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तिरुपत्तूर जिले में हाल ही में आधिकारिक समारोह में उनके संपर्क में आये लोगों की पहचान कर रहे हैं। सुश्री कफील राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली 12वीं विधायक हैं।

Share this story