श्रीलंका-भारत के बीच शनिवार को वर्जुअल शिखर सम्मेलन, दोनों प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत

श्रीलंका-भारत के बीच शनिवार को वर्जुअल शिखर सम्मेलन, दोनों प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत

Newspoint24.com/newsdesk/

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे 26 सितम्बर शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्जुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन दोनों नेताओं को श्रीलंका में संसदीय चुनावों के तुरंत बाद द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक ढांचे और दोनों देशों के बीच समय के साथ अनुकूल होते संबंधों के संदर्भ में व्यापक समीक्षा करने का अवसर देगा। यह वर्जुअल शिखर सम्मेलन फरवरी में राजपक्षे की भारत यात्रा के बाद पहली बार आधिकारिक वार्ता का अवसर प्रदान करेगा। 

पिछले सप्ताह श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनके भाई व प्रधानमंत्री महिन्द्रा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर टेलीफोन कर बधाई दी थी।

Share this story