साउथ अमेरिका जोन वल्र्ड कप क्वालीफायर्स अक्टूबर से शुरू होगा : फीफा

साउथ अमेरिका जोन वल्र्ड कप क्वालीफायर्स अक्टूबर से शुरू होगा : फीफा

Newspoint24.com/newsdesk/

रियो डी जनेरियो । फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने कहा है कि साउथ अमेरिका जोन 2022 वल्र्ड कप क्वालीफायर्स मुकाबले अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। फीफा ने शुक्रवार को कहा कि 18 राउंड के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को इसके शुरू होने से एक दिन पहले ही मार्च में कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कॉनमेबोल) ने इसे दो से 10 सितंबर तक दोबारा शुरू करने की योजना बनाई थी। लेकिन दुनियाभर में जारी लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के कारण कॉनमेबोल को अपनी योजना को फिर से बदलना पड़ा था।

क्वालीफायर्स की शीर्ष चार टीमें कतर में 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी। पांचवें नंबर की टीम इंटरकॉटिनेंटल प्लेआफ के लिए प्रवेश करेगी, जिसके दो लेग का आयोजन जून 2022 में किया जाएगा।

कॉनमेबोल ने साथ ही कहा कि कोपा लिबटार्डोरेस 15 सितंबर से अगले साल जनवरी तक चलेगा। कोरोनावायरस के कारण प्रतियोगिता के सेकेंड लेग को मार्च में स्थगित कर दिया गया था।

Share this story