U P में कोरोना से अब तक 301 की मौतें, 11,335 लोग संक्रमित

U P में कोरोना से अब तक 301 की मौतें, 11,335 लोग संक्रमित

Newspoint24.com/newsdesk/आईएएनएस/


लखनऊ | उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलना जारी है। मंगलवार को 389 नए मरीजों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11,335 तक पहुंच गई है। संक्रमित 6669 लोग अब ठीक हो चुके हैं। वायरस अब तक प्रदेश के 301 लोगों की जान ले चुका है। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 986, मेरठ में 553, गौतमबुद्धनगर में 727, लखनऊ में 480, कानपुर शहर में 555, कानपुर देहात में 39,

गजियाबाद में 531, सहारनपुर में 272, फिरोजाबाद में 319, मुरादाबाद में 275, वाराणसी में 247, रामपुर में 222, जौनपुर में 301, बस्ती में 239, बाराबंकी में 186, अलीगढ़ में 220, हापुड़ में 198, बुलंदशहर में 238, सिद्धार्थनगर में 152, अयोध्या में 145, गाजीपुर में 167, अमेठी में 214, आजमगढ़ में 159, बिजनौर में 168, प्रयागराज में 132, संभल में 148, बहराइच में 106, संत कबीर नगर में 153, प्रतापगढ़ में 90, मथुरा में 107, सुल्तानपुर में 104, गोरखपुर में 145, मुजफ्फरनगर में 130, देवरिया में 137, रायबरेली में 100, लखीमपुर खीरी में 80, गोंडा में 91, अमरोहा में 74, अंबेडकर नगर में 94, बरेली में 75, इटावा में 94, हरदोई में 124, महराजगंज में 89, फतेहपुर में 69, कौशांबी में 50, कन्नौज में 105, पीलीभीत में 56, शामली में 51, बलिया में 60, जालौन में 70, सीतापुर में 44, बदायूं में 48, बलरामपुर में 47, भदोही में 76, झांसी में 63, चित्रकूट में 65, मैनपुरी में 87, मिर्जापुर में 40, फरु खाबाद में 55, उन्नाव में 59, बागपत में 104, औरैया में 51, श्रावस्ती में 47, एटा में 53, बांदा में 27, हाथरस में 45, मऊ में 62, चंदौली में 38, शाहजहांपुर में 49, कासगंज में 26, कुशीनगर में 57, महोबा में 23, सोनभद्र में 24, हमीरपुर में 15 और ललितपुर में 3 पॉजटिव मरीज पाए गए हैं।

Share this story