झारखंड में कोरोना संक्रमण से छह ने जान गंवाई, मिले 1261 नये मामले

झारखंड में कोरोना संक्रमण से छह ने जान गंवाई, मिले 1261 नये मामले

Newspoint24.com/newsdesk/

रांची । झारखंड में शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के शिकार छह लोगों की मौत से राज्य में अबतक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 661 हो गई है वहीं, अलग-अलग जिले में कोविड-19 के 1261 नये मामले की पुष्टि हुई है।

झारखंड सरकार की ओर से देर शाम यहां जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 32577 स्वाब सैंपल की जांच में 1261 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, बोकारो में 44, चतरा में तीन, देवघर में 75, धनबाद में 88, दुमका में 15, पूर्वी सिंहभूम में 144, गढ़वा में 37, गिरिडीह में 47, गोड्डा में 14, गुमला में सात, हजारीबाग में 58, जामताड़ा में 10, खूंटी में 63, कोडरमा में 18, लातेहार में 11, लोहरदगा में 41, पाकुड़ में सात, पलामू में 28, रामगढ़ में 22, रांची में 410, साहेबगंज में छह, सरायकेला में 40, सिमडेगा में 14 और पश्चिम सिंहभूम में 59 संक्रमित मिले हैं। इस तरह राज्य में कोविड पॉजिटिव 77709 हो गयी है।

कोविड बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के अभी 12533 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में अब तक 64515 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 661 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस समय सूबे में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट करीब 83 प्रतिशत है।

Share this story