अगस्त में ईपीएफओ से जुड़े छह लाख 89 हजार अंशधारक

अगस्त में ईपीएफओ से जुड़े छह लाख 89 हजार अंशधारक
अगस्त में ईपीएफओ से जुड़े छह लाख 89 हजार अंशधारक

नयी दिल्ली | चालू वित्त वर्ष के अगस्त में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से छह लाख 89 हजार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में नौ लाख 30 हजार और राष्ट्रीय पेंशन योजना में 37 हजार से अधिक अंशधारक जुड़े हैं।राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के बृहस्पतिवार को यहां जारी रोजगार आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2020 में ईपीएफओ में कुल छह लाख 89 हजार 914 अंशधारक जुड़े हैं। इनमें पांच लाख 36 हजार 22 पुरुष और एक लाख 33 हजार 872 महिला हैं। इसके अलावा 20 लोग अन्य श्रेणी के हैं। सितंबर 2017 से अगस्त 2020 तक तीन करोड 58 लाख 13 हजार 572 लोग अंशधारक जुड़े हैं।

ईएसआईसी में अगस्त 2020 में नौ लाख 30 हजार 803 अंशधारक शामिल हुए हैं। इनमें से सात लाख 90 हजार 125 पुरुष और एक लाख 40 हजार 660 महिला हैं। शेष 18 लोग अन्य श्रेणी के हैं। सितंबर 2017 से अगस्त 2020 से चार करोड 17 लाख एक हजार 134 ईएसआईसी से जुड़े हैं।

एनपीएस में अगस्त 2020 में कुल 37 हजार 447 लोग शामिल हुए हैं। इसमें केंद्र सरकार के 6345 कर्मचारी, राज्य सरकार के 26 हजार 84 कर्मचारी और गैर सरकारी क्षेत्र के 5018 कर्मचारी हैं। केंद्र सरकार में 5196 पुरूष और 1143 महिला, राज्य सरकार में 16 हजार 907 पुरुष और 9176 महिला तथा गैर सरकारी क्षेत्र में 3906 पुरुष और 1112 महिला शामिल हैं।

Share this story