कोरोना काल के बीच खत्म हुई ‘बंटी और बबली-2’ की शूटिंग

कोरोना काल के बीच खत्म हुई ‘बंटी और बबली-2’ की शूटिंग

Newspoint24.com/newsdesk/

मुंबई। सैफ अली खान,रानी मुखर्जी,सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी की आगामी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ काफी समय से चर्चा में है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और जल्द ही दर्शकों के सामने होगी।इसकी जानकारी अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। सिद्धांत चतुर्वेदी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘ एक आखिरी गाने के साथ फिल्म ‘बंटी और बबली 2′ की शूटिंग खत्म। मैं आभारी हूं पूरी टीम का, जिसने सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया।’

फिल्म ‘गली बॉय’ में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता सिद्धार्थ चतुर्वेदी इस फिल्म में बंटी का किरदार निभाएंगे, जबकि फिल्म में शरवरी बबली की भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान सीनियर ठग की भूमिका में होंगे। यह फिल्म साल 2005 में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल है। इस फिल्म में रानी
मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन नजर आये थे,वहीं इसके सीक्वल में रानी मुखर्जी के साथ सैफ अली खान की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ वरुण शर्मा द्वारा निर्देशित एवं आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है। यह फिल्म पहले इसी साल 26 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में फैले कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है,लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

Share this story