मास्क न पहनने वालों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखेगी शिमला पुलिस

मास्क न पहनने वालों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखेगी शिमला पुलिस

Newspoint24.com/newsdesk/

अब तक 1565 लोगों के चालान कर वसूला 6.95 लाख का जुर्माना 

शिमला। फेस मास्क न पहनकर दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने वाले लोगों पर शिमला पुलिस अब ड्रोन कैमरे से नजर रखेगी। पुलिस ड्रोन कैमरे से पहचान करने के बाद बिना मास्क के लोगों का चालान किया जाएगा। दरअसल, पुलिस ऐसा इसलिए करने जा रही है क्योकि पुलिस को आसपास देखकर लोग झट से गले में लटक रहे फेस मास्क को लगा लेते हैं और फिर पुलिस के पूछने पर उलझ जाते हैं कि मैंने मास्क पहन रखा था। ऐसे लोगों पर पुलिस कानून का डंडा चलाने के लिए अब ड्रोन कैमरे की मदद ले रहा है। मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने इस बात की पुष्टि की है। 

उन्होंने मंगलवार को बताया कि जिला शिमला में पुलिस मास्क न पहनने वालों के चालान काटकर अब तक करीब सात लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल चुकी है। हालांकि पहले 100 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा था। वहीं अब 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है। जिला शिमला में पुलिस ने अप्रैल से सितंबर तक सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क घूमने वाले 1565 लोगों के चालान कर 6.95,500 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले हैं। रामपुर थाना पुलिस ने सर्वाधिक 541 चालान काटकर 1.57 लाख जुर्माना वसूला है। 

जबकि सदर थाना पुलिस ने 328 चालान कर 1.62 लाख वसूला गया। ठियोग में 122 लोगों के चालान से 60 हजार, जुब्बल में 112 चालन से 57 हजार, चिडगांव में 84 चालान से 42 हजार 500, कोटखाई में 78 चालान से 39 हजार, न्यू शिमला में 49 चालान से 23500, रोहड़ू में 43 चालान से 28 हजार, कुमारसेन में 35 चालान से 35 हजार, ढली में 29 चालान से 22 हजार, छोटा शिमला में 29 चालान से 14500, कुपवी में 19 चालान से 9500, सुन्नी में 18 चालान से 9 हजार, ननखड़ी में 17 चालान से 6 हजार, चैपाल में 14 चालान से 7500, बालूगंज में 13 चालान से 6500, देहा व नेरवा में 4-4 चालान से 2्र-2 हजार, महिला थाना में 2 चालान से 1000 और झाकड़ी में 1 चालान से 500 रुपया जुर्माना वसूला गया है। 

बता दें कि कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन के कर्मचारी दिन-रात फ्रंट लाइन पर लड़ रहे हैं। राज्य सरकार ने फेस मास्क पहनना भी अनिवार्य किया है और फेस मास्क न पहनने पर जुर्माने का सख्त प्रावधान भी कर रखा है। बावजूद इसके भी लोग सार्वजनिक स्थलो पर बिना फेस मास्क के बेखौफ घूमते नजर आ रहे हैं।

Share this story